इस िवद्यालय में 6 वषर् से लेकर 10 वषर् तक के उम्र वाले छात्र एवं छात्राओ ं का प्रवेश जाँच परीक्षा के आधार पर िलया जाता है। िभन्न-िभन्न समय में नेतरहाट, बािलका िवद्यालय हजारीबाग, वनस्थली, नवोदय, सैिनक स्कूल, िमिलट्री स्कूल का परीक्षा-फल प्रकािशत होता है, उसके बाद चयिनत छात्र/छात्राओ ं के िरक्त सीटों को भरने के िलए, उसी समयान्तराल से जाँच परीक्षा की ितिथ िनधार्िरत की जाती है। वषर् में प्राय: दो बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन िकया जाता है। ऐसे में प्रवेश के इच्छुक अिभभावक कायार्लय में अपने बच्चे के िलए प्रवेश जाँच परीक्षा का फॉमर् प्राप्त करने के िलए कायार्लय से संपकर् करें। भरा हुआ फॉमर् कायार्लय में जमा रहने पर जब प्रवेश जाँच परीक्षा की ितिथ िनधार्िरत होगी तो कायार्लय के कमर्चारी द्वारा आपका जमा फॉमर् से मोबाइल नं० प्राप्त कर िनधार्िरत जाँच परीक्षा की ितिथ की सूचना दे दी जायेगी।
िहन्दी, अंग्रेजी, गिणत, सामान्य ज्ञान, बुिद्ध परीक्षण एवं मौिखक होता है। परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर वगर् का िनधार्रण कर नामांकन की अनुमित दी जाती है। िजस बच्चे को कम-से- कम 10 तक पहाड़ा िहन्दी में साधारण शब्द िलखने एवं अंग्रेजी में बड़ी-छोटी अक्षर को पहचानने की क्षमता होती है, वे यहाँ नसर्री क्लास के नामांकन के पात्र होते हैं। िशक्षा का माध्यम अंग्रेजी/िहन्दी है। जहा ँ एक ओर मातृभाषा से हमारा सांस्कृ ितक एवं भावनात्मक िवकास होता है तो दूसरी ओर अंग्रेजी भाषा से बौिद्धक और वैज्ञािनक िवकास होता है। मातृभाषा हमें लोकल भावभूिम देती हैं, तो अंग्रेजी भाषा हमें ग्लोबल स्पेस देती है। इसीिलए िहन्दी भाषा के साथ साथ अंग्रेजी भाषा के िवकास पर भी यह िवद्यालय िवशेष बल देता है। पढ़ाई की क्षमता के मूल्यांकन के अनुसार क्लास का िनधार्रण िकया जाता है।